HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीमावर्ती क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं ने स्वेच्छा से उतारे लाउडस्पीकर- क्षेत्राधिकारी

सीमावर्ती क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं ने स्वेच्छा से उतारे लाउडस्पीकर- क्षेत्राधिकारी

सीमावर्ती क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं ने स्वेच्छा से उतारे लाउडस्पीकर- क्षेत्राधिकारी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज: पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा आभा सिंह स्वयं नौतनवा सर्कल के सभी थाना क्षेत्र में भ्रमणकर धर्म गुरुओं के साथ बातचीत किया। इसके उपरांत मस्जिद मदरसे पर लगे लाउडस्पीकर को उनकी सहमति से उतरवाकर धर्म गुरुओं द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों को समर्पित किया गया।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

आपको बता दे कि सीमावर्ती क्षेत्र के सभी मंदिर मस्जिद के धर्म गुरुओं से आभा सिंह पुलिस टीम के साथ मस्जिद मदरसे पर पहुंचकर उनसे बातचीत किया। उनकी समस्याओं को भी सुना और मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को उतारने के लिए उनसे अपील किया। जिस पर सभी उनकी बात पर सहमति जताते हुए स्वेच्छा से लाउडस्पीकर उतार लिया। साथ ही यह भी कहा कि विद्यालयों में लाउडस्पीकर को सहयोग देकर बच्चों के शिक्षा में सहयोग करें। बच्चों को शिक्षित करना सबसे बड़ा धर्म का कार्य है। स्कूलों में लाउडस्पीकर लगने से बच्चों का उत्साह बढ़ेगा।इसके साथ ही उनमें नई ऊर्जा का भी संचार होगा। क्षेत्राधिकारी नौतनवा के साथ थाना अध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह सहित कई थाने के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...