HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of mint leaves: गर्मियों में हमेशा अपनी फ्रिज में जरुर स्टोर करके रखें पुदीने के पत्ते, इसमें छिपे हैं कई औषधीय गुण

Benefits of mint leaves: गर्मियों में हमेशा अपनी फ्रिज में जरुर स्टोर करके रखें पुदीने के पत्ते, इसमें छिपे हैं कई औषधीय गुण

गर्मियों के मौसम में तमाम तरह की छोटी मोटी दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए पुदीने का इस्तेमाल कर सकती है। पुदीने की तासीर ठंडी होती है। इसका सेवन से तमाम दिक्कतों से छुटकारा तो मिलता ही है पेट को अच्छा रखता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of mint leaves: गर्मियों के मौसम में तमाम तरह की छोटी मोटी दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए पुदीने का इस्तेमाल कर सकती है। पुदीने की तासीर ठंडी होती है। इसका सेवन से तमाम दिक्कतों से छुटकारा तो मिलता ही है पेट को अच्छा रखता है।

पढ़ें :- These things should not be eaten with milk: दूध के साथ भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, बिगाड़ सकती है सेहत

पुदीने के पत्ते (mint leaves) एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर से भरपूर होते है। इसका सेवन करने से पाचन बेहतर होता है और कब्ज, एसिडिटी और अपच से छुटकारा दिलाता है। गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए पुदीना फायदेमंद होता है। इसका सेवन शरीर को ठंडक पहुंचाता है और डिहाइड्रेशन से छुटकारा दिलाता है। पुदीने के पत्तों (mint leaves) में विटामिन सी, ए और दूसरे न्यूट्रिशन हमारी इम्युनिटी बेहतर करता है।

अगर किसी को बलगम की समस्या रहती है तो पुदीने का पत्ता (mint leaves) सीने में जमा बलकम और जकड़न से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके लिए बस पुदीने के पत्तों (mint leaves) को चबाकर खाने से बलगम और अस्थमा में फायदा करता है। इतना ही नहीं पुदीना स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। पुदीना में विटामिन सी, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को तमाम इंफेक्शन को कम करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...