मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी में आलीशान कोठी बनाए जाने की चर्चाओं ने अब जोर पकड़ लिया है। हर तरफ इस कोठी की चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि, सट्टेबाजी के रुपयों से ये आलीशान कोठी बनाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस सट्टेबाज के यहां नोट गिनने की मशीनें भी लगी हुई हैं, जो रोजाना की मोटी कमाई का प्रमाण हैं।
मुरादाबाद। मुरदाबाद में सट्टेबाजों का गिरोह काफी सक्रिय है। सट्टेबाजों ने इसके जरिए करोड़ों की संपत्तियां बना ली हैं लेकिन आईटीआर में इनकी इनकम लाखों रुपये भी नहीं है। मुरादाबाद के साथ ही दूसरे राज्यों में भी इन सट्टेबाजों ने करोड़ों की संपत्ति बनाई हुई है। अब चर्चा हो रही है कि, एक सट्टेबाज शहर की पॉश कॉलोनी में करीब 1000 मीटर में आलीशान कोठी बना रहा है। इसकी कीमत करोड़ों में है। हालांकि, इस सट्टेबाज ने अपनी संपित्त और कमाई कुछ लाख रुपये दिखाई है।
मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी में आलीशान कोठी बनाए जाने की चर्चाओं ने अब जोर पकड़ लिया है। हर तरफ इस कोठी की चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि, सट्टेबाजी के रुपयों से ये आलीशान कोठी बनाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस सट्टेबाज के यहां नोट गिनने की मशीनें भी लगी हुई हैं, जो रोजाना की मोटी कमाई का प्रमाण हैं।
दरअसल, ये सट्टेबाज आम जनता को सब्जबाग दिखाकर उन्हें फंसाते हैं और अपनी संपत्ति बढ़ाते जा रहे हैं। हर दिन सट्टे की पर्चियों से लाखों रुपये की कमाई हो रही है। आम लोग जहां इस खेल में बर्बाद हो रहे हैं, जबकि सट्टेबाज करोड़ों रुपये इसके जरिए कमा रहे हैं। लोगों का कहना है कि, अगर इन पर नकेल नहीं कसी गई, तो यह अवैध कारोबार, मुरादाबाद की छवि को धूमिल कर सकता है।
अभिषेक रस्तोगी के घर पड़ा था छापा
मुरादाबाद पुलिस ने बीते दिनों एक हाई प्रोफाइल जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया था। ये जुआं अभिषेक रस्तोगी उर्फ विक्की साहू के घर चल रहा था। जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां पर कई सट्टेबाजों के नाम सामने आए। हालांकि, जिसके घर में सट्टा चल रहा था वो वहां से फरार हो गया। लेकिन सूत्रों का कहना है कि, अभिषेक रस्तोगी उर्फ विक्की साहू मौके पर पकड़ा गया था लेकिन उसे छोड़ दिया गया।