HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America abortion pill: अमेरिका में अबॉर्शन पिल को लेकर कानूनी जंग तेज,अलग-अलग जजों के फैसले से मचा बवाल

America abortion pill: अमेरिका में अबॉर्शन पिल को लेकर कानूनी जंग तेज,अलग-अलग जजों के फैसले से मचा बवाल

अमेरिका के टेक्सास और वाशिंगटन में गर्भपात की गोली  (abortion pill)को लेकर कानूनी लड़ाई तेज हो गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

America abortion pill:अमेरिका के टेक्सास और वाशिंगटन में गर्भपात की गोली  (abortion pill)को लेकर कानूनी लड़ाई तेज हो गई है।  कारण इस मामले में संघीय न्यायाधीशों  (federal judges) के दो अलग-अलग फैसले हैं। मामला गर्भपात की गोली मिफेप्रिस्टोन को लेकर है, जिस पर (legal battle) कानूनी लड़ाई तब तेज हो गई जब पिछले साल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गर्भपात को वैध बनाने वाले पहले के एक फैसले को पलट दिया और आदेश दिया कि अमेरिका में अलग-अलग राज्यों में महिलाओं के लिए गर्भपात का अधिकार होगा या नहीं, इस पर अलग-अलग नियम बनाए जा सकते हैं। कानूनी हो या नहीं।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

अब इस मामले में टेक्सास के फेडरल जज ने फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन(Food and Drug Administration) की अबॉर्शन पिल को लेकर दी गई मंजूरी पर रोक लगा दी है। दरअसल ये रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि जस्टिस डिपार्टमेंट को इस मामले में अपील करने के लिए 7 दिनों का समय देना है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की रात वाशिंगटन राज्य के एक संघीय न्यायाधीश ने कहा है कि एफडीए को कम से कम 12 राज्यों में गर्भपात की गोली उपलब्ध रखनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी हंगामा हुआ।
बता दें कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई जगहों पर प्रदर्शन हुए थे। ये प्रदर्शन इसलिए किए गए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद माना जा रहा था कि आधे से ज्यादा राज्य गर्भपात कानून (state abortion laws) को लेकर पाबंदियां लागू कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...