HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America : बर्फीले तूफान और भारी बर्फबारी का सितम झेल रहे US के लोग , हजारों फ्लाइट्स कैंसिल

America : बर्फीले तूफान और भारी बर्फबारी का सितम झेल रहे US के लोग , हजारों फ्लाइट्स कैंसिल

मौसम के सितम से इन दिनों अमेरिका जूझ रहा है। हवाओं में वर्ष और भारी बारिश ने जनजीवन को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। मौसम के मिजाज को देखते हुए हवाई यात्रा में बाधा पहुंची है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

America: मौसम के सितम से इन दिनों अमेरिका जूझ रहा है। हवाओं में वर्ष और भारी बारिश ने जनजीवन को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। मौसम के मिजाज को देखते हुए हवाई यात्रा में बाधा पहुंची है। एयरलाइंस ने हजारों उड़ानों को रद्द किया है। कई इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिली है. यहां पर एक फुट तक बर्फ जमी देखी गई।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

खबरों के अनुसार, अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सड़कों और स्कूलों के बंद परिसरों से दूर रहें। मंगलवार से ही मौसम बिगड़ने लगा था, जब ठंडी हवाओं का सितम देखने को मिला।. न्यू मैक्सिको और कोलोराडो से मेन राज्य तक सर्दियों के तूफान की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार की सुबह, ओक्लाहोमा, कंसास, मिसौरी, इलिनोइस, इंडियाना और मिशिगन में बारिश, ओले और हिमपात देखा गया।

खबरों के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को एयरलाइंस ने करीबन आठ हजार फ्लाइट्स को कैंसिल किया. खराब मौसम की वजह से सेंट लुइस, शिकागो, कैनसस सिटी और डेट्रॉइट के हवाई अड्डों ने सामान्य से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...