अमेरिका के राज्य हवाई (Hawaii) में रविवार को भूकंप के दो जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप (Earthquake in Hawaii) के दो झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है।
वॉशिंगटन: अमेरिका के राज्य हवाई (Hawaii) में रविवार को भूकंप के दो जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप (Earthquake in Hawaii) के दो झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। दोनों ही झटके काफी तीव्रता वाले थे। इन झटकों के बाद सुनामी की कोई वॉर्निंग जारी नहीं की गई है।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक हवाई में पहला झटका 6.1 की तीव्रता वाला था। यह झटका रविवार को दोपहर में महसूस किया गया। इसका केंद्र 17 मील दूर दक्षिण में स्थित बिग आइलैंड था। दूसरा झटका 20 मिनट के बाद रिकॉर्ड किया गया। दूसरे झटके की तीव्रता 6.2 थी और ये भी इसी इलाके में दर्ज हुआ।