HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सड़क हादसे में घायल, जानिए अब क्या है हाल

रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सड़क हादसे में घायल, जानिए अब क्या है हाल

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. यूक्रेन के सैनिक लगातार रूसी सैनिकों को खदेड़ रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की कार एक हादसे का शिकार हो गई.

By शिव मौर्या 
Updated Date
कीव. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. यूक्रेन के सैनिक लगातार रूसी सैनिकों को खदेड़ रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की कार एक हादसे का शिकार हो गई. हालांकि, उन्हें हादसे में मामूली चोट आई है. जेलेंस्की के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी.
जेलेंस्की के प्रवक्ता सेरही न्याकिफोरोव ने गुरुवार को एक फेसबुक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि एक कार, राष्ट्रपति की कार और मोटरसाइकिल से टकरा गई.  मीडिया रिपोर्ट की माने तो दुर्घटना के बाद एक डॉक्टर ने जेलेंस्की की जांच की और बताया कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हैं.
डॉक्टरों ने जेलेंस्की के साथ उनके ड्राइवर को भी चिकित्सा सहायता दी और उन्हें एक एम्बुलेंस में स्थानांतरित कर दिया. प्रवक्ता ने बताया कि कानूनी एजेंसियां दुर्घटना की पूरी तरह से जांच करेंगी.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी 
बता दें कि, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. दोनों देशों के बीच 8 महीनों से युद्ध चल रहा है. यूक्रेन का एक प्रमुख रणनीतिक शहर इजियम पिछले छह महीने से रूसी सेना के कब्जे में था लेकिन यूक्रेनी सेना ने इस पर फिर कब्जा हासिल कर लिया है. शनिवार को जब यूक्रेनी सेना ने इजियम शहर में प्रवेश किया, तो यह उनके बड़ी सैन्य जीत से कम नहीं था.

पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर ​खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...