HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Amitabh Bachchan ने पोस्ट में की स्पेलिंग मिस्टेक, फैन ने लिखा- आपके हाथ में ‘एकेडमी अवॉर्ड’ देखना चाहता हूं…

Amitabh Bachchan ने पोस्ट में की स्पेलिंग मिस्टेक, फैन ने लिखा- आपके हाथ में ‘एकेडमी अवॉर्ड’ देखना चाहता हूं…

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया (Social media) पर एक्टिव रहते हैं। हर दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना नहीं भूलते। चाहे वो ब्लॉग लिखना हो, ट्वीट करना हो या फेसबुक की पोस्ट हो। अमिताभ अपने विचार का इजहार हिंदी और अंग्रेजी में करते हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया (Social media) पर एक्टिव रहते हैं। हर दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना नहीं भूलते। चाहे वो ब्लॉग लिखना हो, ट्वीट करना हो या फेसबुक की पोस्ट हो। अमिताभ अपने विचार का इजहार हिंदी और अंग्रेजी में करते हैं।

पढ़ें :- Ayodhya Ramlila : शम्सुर्रहमान नावेद ने रामलीला में प्रभु श्रीराम के चरित्र को किया जीवंत, बोले- भगवान केवल हिंदू धर्म तक नहीं सीमित

दरअसल, बीते दिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पोस्ट करते समय एक बड़ी स्पेलिंग मिस्टेक (spelling mistake) कर दी। मशहूर लेखक जोड़ी सलीम-जावेद (salim-javed)  के लिए उन्होंने अंग्रेजी में ‘राइटर्स डुओ’ (Writers Duo) की बजाय ‘राइटर्स डुआ’ (Writers Dua) लिख दिया।

अमिताभ (Amitabh Bachchan) के एक फैन राजेश कुमार ने इस ओर ध्यान दिलाते हुए लिखा- सर, मैं फिर कहूंगा कि आपने writer ‘duo’ की जगह writer ‘dua’ लिख मारा है। मैं यह भी कहूंगा कि आपके हाथों में बेस्ट एक्टर का ‘एकेडमी अवॉर्ड’ (Academy Award) देखना चाहता हूं। पटना आइए। छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त करिए। जय बिहार। अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने तुरंत इसे सही किया है। गौरतलब है कि राजेश कुमार इसके पहले भी अमिताभ की गलतियों पर उनका ध्यान

पढ़ें :- पूनम पांडे से लेकर शिल्पा शेट्टी तक इन बॉलीवुड हसीनाओं ने महाकुम्भ में लगाई डुबकी, देखें लिस्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...