1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी के घर पर इस दिन INDIA गठबंधन की होगी अहम बैठक, उप राष्ट्रपति चुनाव समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा!

राहुल गांधी के घर पर इस दिन INDIA गठबंधन की होगी अहम बैठक, उप राष्ट्रपति चुनाव समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा!

इंडिया गठबंधन की एक बड़ी बैठक राहुल गांधी के आवास पर होने जा रही है। ये बैठक सात अगस्त को होगी। कहा जा रहा है कि, राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को खाने पर बुलाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष के नेता चुनाव आयोग और मोदी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। इन सबके बीच इंडिया गठबंधन की एक बड़ी बैठक राहुल गांधी के आवास पर होने जा रही है। ये बैठक सात अगस्त को होगी। कहा जा रहा है कि, राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को खाने पर बुलाया है। इस बैठक के बाद इंडिया गठबंधन के नेता संसद से लेकर चुनाव आयोग तक मार्च भी कर सकते हैं। इस बैठक में उपराष्ट्रपति के चुनाव का भी मुद्दा शामिल है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

दरअसल, जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद एनडीए उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार ढूंढ रही है वहीं इंडिया गठबंधन भी एक सशक्त उम्मीदवार की तलाश कर रहा है। ऐसे में अगर इंडिया गठबंधन भी अपना उम्मीदवार उतारता है तो उपराष्ट्रपति का चुनाव बेह ही दिलचस्प हो जाएगा। विपक्ष को लगता है कि इस बार का लोकसभा और राज्यसभा का गणित ऐसा है कि यदि कोई दमदार उम्मीदवार उपराष्ट्रपति के लिए उतारा जाए तो मुकाबला पिछली बार की तरह एकतरफा नहीं रहेगा।

इसके साथ ही राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर बड़े आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का भी आरोप लगाते हुए कहा कि, उनके पास इसके सबूत भी हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही, बैठक में कई मुद्दे उठाए जा सकते हैं। जिसमें बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया, महाराष्ट्र में फर्जी वोटर जोड़ने का आरोप, ऑपरेशन सिंदूर, भारत-अमेरिका व्यापार समझौता और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से संभावित टैरिफ (शुल्क) धमकी शामिल है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...