वैसे यह वीडियो उन लोगों को बड़ा पसंद आने वाला है जिनकी सैलरी लेट आती है। इस वीडियो को केबीएन टीवी के न्यूज एंकर कबिंदा कलीमिना का बताया जा रहा है। उनके ऑफिस में उस समय खलबली मच गई जब उन्होंने चैनल पर कर्मचारियों के वेतन को रोकने का आरोप लगाया। न्यूज हेडलाइंस पढ़ने के दौरान बीच में ही उन्होंने ट्रैक बदल लिया और सैलरी के मुद्दे को उठाया।
नई दिल्ली: आज तक आप सभी ने कई वीडियो देखे होंगे लेकिन आज हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। यह वीडियो जाम्बिया का है। जी दरअसल यहां के एक टीवी एंकर का वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं यहां टीवी एंकर लाइव समाचार बुलेटिन के बीच में ही ये बताने लगा कि चैनल उसे सैलरी नहीं दे रहा है।
वैसे यह वीडियो उन लोगों को बड़ा पसंद आने वाला है जिनकी सैलरी लेट आती है। इस वीडियो को केबीएन टीवी के न्यूज एंकर कबिंदा कलीमिना का बताया जा रहा है। उनके ऑफिस में उस समय खलबली मच गई जब उन्होंने चैनल पर कर्मचारियों के वेतन को रोकने का आरोप लगाया। न्यूज हेडलाइंस पढ़ने के दौरान बीच में ही उन्होंने ट्रैक बदल लिया और सैलरी के मुद्दे को उठाया।
आपको बता दें, मिली जानकारी के तहत एंकर को पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं मिली थी और इसी के चलते उसने इमोशनल होकर ये बात लाइव बुलेटिन में बोलनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कबिंदा कलीमिना ने चैनल के मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए।
Yes I did that on live TV, just because most journalists are scared to speak out doesn’t mean journalists shouldn’t speak out
पढ़ें :- Funny Video: स्कूटी चला रही थी लड़की अचानक हुआ कुछ ऐसा देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Kabinda Kalimina द्वारा इस दिन पोस्ट की गई शनिवार, 19 जून 2021
उन्होंने ऑन एयर शो के दौरान कहा कि, ”खबरों से अलग हटकर हम सभी इंसान हैं और हमें वेतन मिलना चाहिए। दुर्भाग्य से KBN TV ने हमें वेतन का भुगतान नहीं किया है। मुझे और शेरोन सहित किसी को भी सैलरी नहीं मिली है। हमें सैलरी मिलनी चाहिए।” इस वीडियो के वायरल होने के बाद चैनल ने काबिन्दी कलीमिना को नौकरी से निकाल दिया था। इसके अलावा केबीएन टीवी के चीफ एग्जिक्यूटिव केनेडी माम्ब्वे ने एंकर को शराबी बताया है। उनका कहना है कि यह पब्लिसिटी पाने का शॉर्ट कट तरीका है।