HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Andhra pradesh heavy rain:आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से नदियां ऊफान पर ,17 की मौत और सैकड़ों लोग लापता

Andhra pradesh heavy rain:आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से नदियां ऊफान पर ,17 की मौत और सैकड़ों लोग लापता

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के बीच लोग बाढ़-भूस्‍खलन से जूझ रहे हैं। यहां 17 लोगों की जान जा चुकी है। सैकड़ों लोग लापता हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Andhra pradesh heavy rain : आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के बीच लोग बाढ़-भूस्‍खलन से जूझ रहे हैं। यहां 17 लोगों की जान जा चुकी है। सैकड़ों लोग लापता हैं। खबरों के अनुसार,मुताबिक, रायलसीमा क्षेत्र बारिश-बाढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। साथ ही राज्य के चित्तूर, कडपा, कुरनूल और अनंतपुर जिले भी प्रभावित हुए हैं। उफनती नदियों एवं नहरों से कई जिलों में बाढ़ आ गई है, कुछ स्थानों पर सड़कें टूट गई हैं और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

पढ़ें :- IND vs NZ 3rd Test Day 2: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 195/5; गिल 70 और जडेजा 10 रन बनाकर नाबाद

राज्य में हुयी मूसलाधार बारिश से घाट रोड और तिरुमाला हिल्स के रास्ते बंद हैं। तिरुपति के बाहरी इलाके में स्थित स्वर्णमुखी नदी में बाढ़ आ गई है और जलाशयों में पानी भर गया है। कई लोगों के बाढ़ में फंसे होने की खबर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं राज्य को सभी सहायता पहुंचाने का वादा किया। कडप्पा एयरपोर्ट 25 नवंबर तक बंद रहेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...