HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. जेफ बेजोस के बाद एंडी जेसी संभालेंगे एमेजॉन की कमान, जानिए कौन हैं नए सीईओ

जेफ बेजोस के बाद एंडी जेसी संभालेंगे एमेजॉन की कमान, जानिए कौन हैं नए सीईओ

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: जेफ बेजोस एमेजॉन (Amazon) के सीईओ पद से हट रहे हैं। ऐसे में अब एंडी जेसी (Andy Jassy) उनकी जगह नए सीईओ बनेंगे। 53 वार्शिये एंडी फिलहाल इस समय बतौर एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) चीफ के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने एमेजॉन को साल 1997 में जॉइन किया था। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए कर चुके एंडी स्पोर्ट्स और म्यूजिक में काफी रुचि रखते हैं।

पढ़ें :- दु​बई की खूबसूरत प्रिंसेस शेखा महारा का 'Divorce' दुनिया में बिखेरेगा खुशबू ,सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

यही नहीं, एंडी जेसी एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। वो दो प्यारे बच्चों के पिता हैं। जेसी ने एमेजॉन के क्लाउड सर्विस प्लेटफॉर्म एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) की स्थापना साल 2006 में की थी। अब दुनिया के तमाम कारोबारी इसका इस्तेमाल करते हैं। एमेजॉन वेब सर्विसेज इतना सफल प्लेटफार्म है कि इसका सीधा मुकाबला माइक्रोसॉफ्ट के Azure और अल्फाबेट इंक के गूगल क्लाउड से है।

वहीं, जेफ बेजोस की बात करें तो वो 30 साल बाद इस पद से हट रहे हैं। उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में होती है। आपको बता दें कि जेफ बेजोस ही एमेजॉन के फाउंडर हैं। हाल ही में एमेजॉन ने खुद ही इस बात की पुष्टि की थी कि जेफ कंपनी के सीईओ पद से हट रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...