Ankita Murder Case : उत्तराखंड में पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत पर लोगों का गुस्सा लगातार तीसरे दिन उफान पर है। अंकिता के शहर श्रीनगर में सैकड़ों लोग रविवार को उसकी फोटो लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे जाम हो गया है।
Ankita Murder Case : उत्तराखंड में पूर्व मंत्री विनोद आर्य (Former minister Vinod Arya in Uttarakhand) के बेटे पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत पर लोगों का गुस्सा लगातार तीसरे दिन उफान पर है। अंकिता के शहर श्रीनगर में सैकड़ों लोग रविवार को उसकी फोटो लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे जाम (Badrinath-Rishikesh highway jam) हो गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई। धक्का देने से पहले उसे किसी भारी चीज से पीटा गया है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले है। रिपोर्ट में सेक्शुअल एब्यूज या रेप का जिक्र नहीं है।
इस रिपोर्ट से नाखुश अंकिता के परिवार ने उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। ऋषिकेश में अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी (Virendra Bhandari) ने कहा कि जिस रिसॉर्ट में सबूत थे, प्रशासन ने उसे बुलडोजर से क्यों तोड़ा? ऐसा करके सबूत मिटाए गए हैं। जिले के DM विवेक जोगदंडे (DM Vivek Jogdande) से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाने का आदेश किसने दिया, इसकी जांच की जा रही है?
डिटेल्ड रिपोर्ट मिलने तक अंतिम संस्कार नहीं
अंकिता के पिता ने कहा कि हम बेटी का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे, जब तक डिटेल्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Detailed Postmortem Report) पब्लिक नहीं की जाती।’ इस पर भी DM ने जवाब दिया कि वे पता कर रहे हैं कि डिटेल्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Detailed Postmortem Report)क्यों नहीं जारी की गई है और उसमें क्या परेशानी है?
अंकिता मर्डर केस (Ankita Murder Case) की जांच के लिए SIT बनाई थी। इसकी इंचार्ज DIG पी रेणुका देवी ने रविवार को बताया कि आरोपी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों को पुलिस थाने बुलाया गया है। सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। SIT इस बात की भी जांच कर रही है कि पुलकित के रिसॉर्ट को लाइसेंस कैसे मिला और वह कैसे संचालित होता था। DIG ने कहा कि अंकिता की जो वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं, उनकी भी जांच की जाएगी।