केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं की मुख्य विषयों की परीक्षा सोमवार 27 फरवरी से शुरू हो गई। सोमवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के करीब तीन दर्जन केंद्रों पर यह परीक्षा हो रही है।
लखनऊ । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं की मुख्य विषयों की परीक्षा सोमवार 27 फरवरी से शुरू हो गई। सोमवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के करीब तीन दर्जन केंद्रों पर यह परीक्षा हो रही है।
बोर्ड परीक्षा हौव्वा छात्र-छात्राओं पर हावी न हो। इसके लिए अनोखी पहल करते हुए केंद्रीय विद्यालय दिलकुशा कैंट लखनऊ (Kendriya Vidyalaya Cantt, Lucknow) के 10वीं के क्लास टीचर अंकुर यादव परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान वह बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करते नजर आए। अंकुर यादव ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और सलाह दी कि प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए के मिले 15 मिनट का अलग से समय का उचित प्रयोग करें। इसके साथ बगैर किसी तनाव के प्रश्न पत्र का उचित उत्तर देने को प्रयास करें। प्रश्नपत्र को हल करने के लिए मिले समय का पूरा सदुपयोग करें।