HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का एलान: भाजपा-कांग्रेस ने किए अपनी-अपनी जीत के दावे? जानिए मौजूदा मुख्यमंत्रियों ने क्या कहा?

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का एलान: भाजपा-कांग्रेस ने किए अपनी-अपनी जीत के दावे? जानिए मौजूदा मुख्यमंत्रियों ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज एलान हो गया है। ​विधानसभा चुनावों के एलान के बाद भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों की तरफ से अपने अपने दावे किए जा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Elections 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज एलान हो गया है। ​विधानसभा चुनावों के एलान के बाद भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों की तरफ से अपने अपने दावे किए जा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पांचों राज्यों में अपनी जीत का दावा किया है तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा की अब विदाई तय हो गयी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं वहां के मौजूदा मुख्यमंत्रियों ने क्या कहा है?

पढ़ें :- Telangana : रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर को ले सकते हैं सीएम पद की शपथ, जानें पार्टी में कैसे बढ़ा उनका दबदबा?

हैं तैयार हम: भूपेश बघेल
छत्तीरसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध..माटी के अभिमान का…नहीं रूकेगा अब ये रथ…छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का। नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे। भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।

डबल इंजन की सरकार पर मध्यप्रदेश को भरोसा: सीएम शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव के एलान के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। मध्यप्रदेश की जनता का प्यार भाजपा को लगातार मिलता रहा है, एक बार फिर विकास की रफ्तार को बनाए रखना है। डबल इंजन की सरकार पर मध्यप्रदेश को भरोसा है। प्रदेश का मतदाता जागरूक है और जानता है कि मध्यप्रदेश को विकास की राह पर कमल का साथ ही ले जा सकता है, तो इस बार की दिवाली कमल वाली।

राजस्थान चार गुना रफ्तार से आगे बढ़ रहा: अशोक गहलोत
चुनाव के एलान के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, आज चुनाव की घोषणा हो चुकी है। आपके आशीर्वाद से हमें 5 वर्ष जनसेवा का मौका मिला। आपके सहयोग से अपने कार्यकाल में हमने सारे काम दिल से किए हैं। बचत, राहत, बढ़त की ऐतिहासिक जनहितैषी योजनाओं को लागू कर हर ढाणी तक मुस्कान बिखेरने की पूरे मन से कोशिश की। जिससे राजस्थान चार गुना रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। अब हमारा उद्देश्य #RajasthanMission2030 के तहत नं 1 राजस्थान के संकल्प को साकार करना है। अतः हमारा निवेदन है कि हम सभी पूरे मन से राजस्थान को अव्वल बनाने में जुट जाएं।

केसीआर फिर सत्ता में वापस आयेंगे: ओवैसी
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, तेलंगाना और राजस्थान में होने वाले चुनाव की तारीखें सामने आ गई हैं। हमने राजस्थान के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और जल्द ही तेलंगाना में प्रत्याशियों के नामों का एलान कर देंगे। इसके साथ ही दावा किया तेलंगाना में सीएम केसीआर एक बार फिर वापस सत्ता में आयेंगे। दरअसल, आईएमआईएम और केसीआर की पार्टी बीआरएस तेलंगाना में गठबंधन में हैं।

पढ़ें :- 'चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता है,' MP में हार के बाद कांग्रेस ने EVM पर उठाए सवाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...