भारत निर्वाचन आयोग 5 दिसंबर को पांच राज्यों में एक लोकसभा सीट और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि चुनाव 5 दिसंबर को होगा और इसकी गिनती 8 दिसंबर को होगी। इस दिन हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
Bypolls: भारत निर्वाचन आयोग 5 दिसंबर को पांच राज्यों में एक लोकसभा सीट और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि चुनाव 5 दिसंबर को होगा और इसकी गिनती 8 दिसंबर को होगी। इस दिन हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
भारत निर्वाचन आयोग ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनावों की तारीख की घोषणा की
5 दिसंबर को होंगे मतदान pic.twitter.com/3oQWmKwGh0— Priya singh (@priyarajputlive) November 5, 2022
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ के संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में खाली सीटों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है। इन सीटों के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 नवंबर को होगी।
आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी हैं।