मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर काटने पर दो करोड़ के इनाम की घोषणा का मैसेज एक फेसबुक अकाउंट से वायरल होने पर मुरादाबाद पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई है। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर सिविल लाइंस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में दो लोगों से पूछताछ कर रही है।
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का सिर काटने पर दो करोड़ के इनाम की घोषणा का मैसेज एक फेसबुक अकाउंट से वायरल होने पर मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) अधिकारियों में खलबली मच गई है। इस मामले में एसएसपी (SSP) के निर्देश पर सिविल लाइंस पुलिस (Civil Lines Police) ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में दो लोगों से पूछताछ कर रही है।
मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) के पेज पर मुख्यमंत्री के नाम पर आपत्तिजनक शब्द लिखने की जानकारी मिलने पर आरएसएस (RSS)की महिला कार्यकर्ता आयुषी माहेश्वरी ने मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) को ट्विटर पर टैग कर जानकारी दी। इसके साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है।
मैसेज को देखने के बाद पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। फेसबुक एकाउंट आत्म प्रकाश पंडित (Facebook Account Atma Prakash Pandit) का दिखाई दे रहा था। पुलिस ने आत्म प्रकाश पंडित को बुलाकर पूछताछ की। आत्म प्रकाश (Atma Prakash) का कहना था कि उसने ऐसा मैसेज अपलोड नहीं किया है।
पूछताछ के बाद एसएसपी (SSP) के निर्देश पर सिविल लाइंस पुलिस (Civil Lines Police) ने हेड कांस्टेबल रूपेश कुमार यादव (Head Constable Rupesh Kumar Yadav) की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 153, 505(2) एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में एसएसपी (SSP) ने जांच साइबर सेल को सौंप दी है।