HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ममता बनर्जी को एक और झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक दीपक हलदर

ममता बनर्जी को एक और झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक दीपक हलदर

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वहां का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हैं। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के किले में भाजपा सेंध लगाने में जुटी हुई है। लिहाजा, टीएमसी नेता लगातार पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

इसी क्रम में ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा है। टीएमसी के डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हलदर बुधवार को पश्चिम बंगाल के बरुईपुर के एक सार्वजनिक सभा में भाजपा में शामिल हो गए।

बता दें कि 46 दिन में वे टीएमसी छोड़ने वाले 11वें विधायक हो गए हैं। हलदार ने सुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की  उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली।  हालांकि भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए।

दीपक हलदर ने सोमवार को पार्टी नेतृत्व पर उन्हें लोगों के लिए काम नहीं करने देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि मैं दो बार विधायक चुना गया हूं, लेकिन 2017 के बाद से मुझे जनता के लिए ठीक से काम नहीं करने दिया जा रहा। इसलिए मैं पार्टी छोड़ रहा हूं।

 

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...