HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सागर में ट्रेनी विमान क्रैश, हादसे में महिला पायलट बाल-बाल बची

सागर में ट्रेनी विमान क्रैश, हादसे में महिला पायलट बाल-बाल बची

मध्य प्रदेश में सागर के ढाना इलाके में स्थित चाइम्स एविएशन अकादमी में दोपहर करीब 3 बजे एक सेसना विमान रनवे से उतर गया है। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर में एक बड़ा हादसा टल गया है। मध्य प्रदेश में सागर के ढाना इलाके में स्थित चाइम्स एविएशन अकादमी में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक सेसना विमान रनवे से उतर गया है। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को दी है।

पढ़ें :- सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ममता बनर्जी, सुनीता केजरीवाल से मिलीं

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में ट्रेनी महिला पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह सुरक्षित है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक समाचार एजेंसी बताया कि मध्य प्रदेश के सागर में चाइम्स एविएशन अकादमी के एक सेसना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर मिली। सौभाग्य से ट्रेनी पायलट सुरक्षित है। सिंधिया ने कहा कि हम एक जांच दल को घटनास्थल पर भेज रहे हैं।

बता दें कि करीब दो साल पहले भी यहां पर एक ट्रेनी विमान कोहरे के कारण लेंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया था, जिसमें प्रशिक्षक और प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...