HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Anurag Kashyap की बेटी आलिया ने की सगाई, मंगेतर शेन के साथ लिप लॉक की तस्वीर वायरल

Anurag Kashyap की बेटी आलिया ने की सगाई, मंगेतर शेन के साथ लिप लॉक की तस्वीर वायरल

फिल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्‍यप (Alia Kashyap) अपनी पर्सनल लाइफ के कारण एक फिर चर्चा में हैं। उन्‍होंने शनिवार शाम अपने इंस्‍टाग्रा पर अपने जीवन से जुडी बड़े फैसले को शेयर किया कि उन्‍होंने अपने प्रेमी से सगाई कर ली है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Alia got engaged: फिल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्‍यप (Alia Kashyap) अपनी पर्सनल लाइफ के कारण एक फिर चर्चा में हैं। उन्‍होंने शनिवार शाम अपने इंस्‍टाग्रा पर अपने जीवन से जुडी बड़े फैसले को शेयर किया कि उन्‍होंने अपने प्रेमी से सगाई कर ली है। अपने मंगेतर शेन ग्रेगोइरे के साथ इंडोनेशिया के बाली से उन्‍होंने ये फोटो शेयर की है।

पढ़ें :- Lucknow News: 'अस्सी जांदे' में दिखेगी बेहतरीन कपल केमिस्ट्री, लॉन्च हुआ एल्बम

मंगेतर को लिप लॉक किस करते हुए फोटो शेयर की पहली तस्वीर में आलिया को अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए नजर आ रही है वहीं दूसरी फोटो में शेन ग्रेगोइरे को लिपलॉक किस करते हुए नजर आ रही हैं।


आलिया ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘तो यह हो गया। मेरा सबसे अच्छे दोस्त, मेरा साथी, मेरे जीवन साथी और अब मेरे मंगेतर। तुम मेरे जीवन के प्यार हो। मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि वास्तविक और बिना शर्त प्यार कैसा लगता है। आपको हां कह रही हूं। मैंने अब तक जो भी किया है, वह सबसे आसान काम था और मैं अपना बाकी जीवन आपके साथ बिताने का इंतजार नहीं कर सकती मेरे लव’!

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...