अनुषा दांडेकर एक ब्रा लेस तस्वीर शेयर की, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई। एक यूजर ने उनसे कहा 'आपको ब्रा भेज दूं'। ये कमेंट देखने के बाद हालांकि अनुषा दांडेकर यूजर को अच्छा पाठ पढ़ाया।
मुंबई: करण कुंद्रा के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव अनुषा अपनी बोल्ड तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक बिंदास तस्वीर शेयर की, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई। एक यूजर ने उनसे कहा ‘आपको ब्रा भेज दूं’। ये कमेंट देखने के बाद हालांकि अनुषा दांडेकर यूजर को अच्छा पाठ पढ़ाया।
अनुषा दांडेकर ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-, ‘अगर आप मुझे लॉक करना चाहते हैं तो मुझे इन चीजों के साथ कमरे में बंद होने दें जो मुझे बेहद पसंद हैं।’ इस तस्वीर में अनुषा सिर्फ एक जैकेट में नजर आ रही हैं और इनका यही अंदाज कुछ यूजर्स को नहीं भा रहा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
एक महिला यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘मेरे पास कुछ एक्स्ट्रा ब्रा हैं, अपना पता बताएं, मैं आपके पास भेज दूंगी’। इस कमेंट पर अनुषा ने भी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘आप उन्हें अपने ही पास रखे, मैं बिना उनके खुश हूं। थैंक्यू’। अनुषा की इस पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने लिखा- दुनिया में वैसे ही गर्मी बढ़ रही है और ऊपर से तुम। एक अन्य ने कहा- ‘क्या आपने कुछ पहन रखा था या फिर यह पूरा कैंडिड ही है?’
View this post on Instagram