पूर्व मिस यूनिवर्स (former miss universe) और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पूरी दुनिया में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। उनकी खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है। हाल ही में उर्वशी ने अरब फैशन वीक (Arab Fashion Week) में शिरकत की। इसी के साथ वे अरब फैशन वीक (Arab Fashion Week) में दो बार अपनी मौजूदगी दर्ज करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
मुंबई: पूर्व मिस यूनिवर्स (former miss universe) और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पूरी दुनिया में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। उनकी खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है। हाल ही में उर्वशी ने अरब फैशन वीक (Arab Fashion Week) में शिरकत की। इसी के साथ वे अरब फैशन वीक (Arab Fashion Week) में दो बार अपनी मौजूदगी दर्ज करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
लेकिन उर्वशी (Urvashi Rautela) के इस फैशन वीक (Arab Fashion Week) से ज्यादा उनके गाउन की चर्चा हो रही है। आइए जानें क्या है इस गाउन की खासियत। 40 करोड़ के गाउन में उर्वशी रौतेला! उर्वशी ने अरब फैशन वीक में हाई थाई स्लिट गोल्डन गाउन पहना है। हीरे जवाहरात से तैयार इस गाउन में उर्वशी किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- नए साल के मौके पर मुंबई के खारघर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, तस्वीरें शेयर कर लिखा कि-कुछ खूबसूरत होने वाला है
सिर से लेकर पांव तक गहनों से बने गाउन में उर्वशी का रूप देखते ही बन रहा था। उनका लुक तो था ही शानदार पर जो सबसे दिलचस्प बात है वो ये कि उर्वशी के इस गाउन की कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी ने 40 करोड़ का क्लियोपेट्रा रियल गोल्ड एंड डायमंड आउटफिट पहना था।
View this post on Instagram
करोड़ों रुपये के इस गाउन में उर्वशी कहर ढा रही थीं। उनके हेडगियर और गाउन को मशहूर फैशन डिजाइनर Ferne One Amanto ने डिजाइन किया है। Amanto ने बियॉन्से और जेनिफर लोपेज जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के कपड़े भी डिजाइन किए हैं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूट के वीडियोज भी साझा किए हैं। वे लिखती हैं ‘आज मेरा दिल मेरे देश के लिए कृतज्ञता और भावनाओं से भर गया है।’ इसी के साथ उर्वशी ने @arabfashionweek और @amantoofficial को इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फैशन वीक में दो बार शो स्टॉपर की जगह देने के लिए शुक्रिया अदा किया।