HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा नगर में पर्किग शुल्क के नाम पर मनमानी चरम पर

नौतनवा नगर में पर्किग शुल्क के नाम पर मनमानी चरम पर

नौतनवा में पर्किंग शुल्क के नाम पर मनमानी चरम पर

– नौतनवा में पर्किंग शुल्क के नाम पर मनमानी चरम पर
– मार्ग पर चलते वाहनों से हो रही वसूली
– आठ लाख रुपए में हुआ है वसूली का ठीका,अस्पताल परिसर है टैक्सी स्टैंड

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा में व्यवस्थाएं कितनी आदर्श हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कस्बा में वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूली निर्धारित स्थल से न होकर कस्बा से गुजरने वाले लोक निर्माण विभाग के सड़क की पटरियों व चलते वाहनों को रोक कर हो रही है। जबकि कागजों में न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का परिसर वाहनों का पार्किंग स्थल व टैक्सी स्टैंड बनाया गया हैं।
यह धंधा वर्षों से चला आ रहा है। जिसमें पार्किंग शुल्क का ठीका लिए लोग अपने लोगों से दबंगई से चलती वाहनों को सड़क पर रोक वसूली कर रहे हैं।
मनमानी पर पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई न होने से कस्बा के मार्ग पर चार वसूली स्थल बना दिए गए हैं। नवीन मंडी गेट के सामने , गांधीचौक, रेलवे स्टेशन चौक व घंटाघर पुलिस बूथ के पास वाहनों को रोक आटो-ई रिक्शा से 50 रुपया व मालवाहक ट्रकों से 100 रुपया पर्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। कई बार वाहन चालक चलती वाहनों को रोक वसूली का विरोध करते हैं। तो वसूलीकर्ता मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। ऐसे मामले में पुलिस कार्रवाई के बजाए वसूली करने वालों के पक्ष में होती है।
नियमों के अनुसार नगर पालिका वाहनों के पार्किंग स्थल के लिए भूमि देगी। जहां विश्राम के लिए जगह व पेयजल जैसी सुविधा नगर पालिका द्वारा प्रदत्त होनी चाहिए। पार्किंग न करने वाले वाहनों से शुल्क का कोई प्राविधान नहीं है। वसूली में मनमानी की शिकायतें पुलिस व प्रशासन तक दर्जनों बार पहुंचने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से वाहन चालक भयवश शुल्क देने को मजबूर हैं।
ईओ नौतनवा सुनील कुमार सरोज का कहना है इस वर्ष आठ लाख रुपए से अधिक रकम में पार्किंग शुल्क का ठीका दिया है। अस्पताल परिसर टैक्सी स्टेंड के रूप में निर्धारित है। चलते वाहनों से वसूली का नियम नहीं है। मनमाने तरीके से वसूली करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...