HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Dental Care: टूथब्रश करते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रही ये गलतियां

Dental Care: टूथब्रश करते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रही ये गलतियां

सुबह की शुरूआत ब्रश के साथ ही होती है। रातभर सोने के बाद उठने पर मुंह को फ्रेश रखने के लिए टूथब्रश किया जाता है। टूथब्रश करने से पहले अगर आप भी अपने टूथब्रश को गीला करते हैं तो यह आपके मुंह के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सुबह की शुरूआत ब्रश के साथ ही होती है। रातभर सोने के बाद उठने पर मुंह को फ्रेश रखने के लिए टूथब्रश किया जाता है। टूथब्रश करने से पहले अगर आप भी अपने टूथब्रश को गीला करते हैं तो यह आपके मुंह के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

पढ़ें :- Pumpkin Seed Side Effects: बहुत अधिक करते हैं कद्दू के बीज का सेवन, तो सकती हैं गले में जलन, खांसी और सिर दर्द

ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये विशेषज्ञों का कहना है। अगर आप टूथपेस्ट लगाने से पहले टूथब्रश को पानी से गीला करते है तो यह सही नही हैं। टूथपेस्ट में पहले से ही अच्छी खासी मात्रा में नमी होती है।

अगर आप इसके बावजूद अपने टूथब्रश को गीला करते है तो नमी की वजह से झाग जल्दी बनने लगेगा। गीले टूथब्रश में झाग अधिक बनेगा इसे आप थूक देंगे। इसके अलावा अक्सर लोग एक और गलती करते है वो है तेज तेज ब्रश करना।

दांतो को घीस घीस कर ब्रश करने का तरीका भी सही नहीं है। विशेषज्ञो के अनुसार अपने टूथब्रश को धूल से और गंदगी से बचाने के लिए कैप जरुर लगाए। ब्रश का इस्तेमाल करने के बाज तुरंत उस पर कैप जरुर लगा दें।

इसके अलावा अगर टूथब्रश अगर आपके दांतों से फिसल रहा है तो अच्छे से काम नही करेगा। रोजाना अपने दांतो की ठीक प्रकार से सफाई जरुर करें। कम से कम दिन में दो बार ब्रश जरुर करें। क्योंकि सुबह उठकर ब्रश करने से रातभर की गंदगी हटेगी और ताजगी का एहसास होगा। जबकि रात में अगर करेंगे तो दांतो में कीड़े लगने और ओरल हेल्थ के लिए अच्छा होगा।

पढ़ें :- सना खान फिर से बनने वाली हैं मां, जानें पहले बच्चे के बीच कितने समय के गैप पर प्लान करना चाहिए दूसरा बच्चा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...