दुनिया में क्रिएटिविटी की कमी नहीं है। कभी, कभी ऐसे क्रिएशन सामने आ जाते है जब सब हैरत में पड़ जाते है। लेकिन बनाने वाले की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। अमेरिकी आर्ट कलेक्टिव एमएससीएचएफ ने एक इतना छोटा हैंडबैग बनाया है जिसे देखने के लिए एक माइक्रोस्कोप की ज़रूरत पड़ती है।
Art collective MSCHF : दुनिया में क्रिएटिविटी की कमी नहीं है। कभी, कभी ऐसे क्रिएशन सामने आ जाते है जब सब हैरत में पड़ जाते है। लेकिन बनाने वाले की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। अमेरिकी आर्ट कलेक्टिव एमएससीएचएफ ने एक इतना छोटा हैंडबैग बनाया है जिसे देखने के लिए एक माइक्रोस्कोप की ज़रूरत पड़ती है। यूएस आर्टिस्ट क्लेक्टिव MSCHF, जो अपनी विचित्र नीलामियों के लिए प्रसिद्ध है एक और आश्चर्य चकित करने वाला प्रोडक्ट लेकर आया है। MSCHF एक ऐसे बैग की नीलामी कर रहा है।सोशल मीडिया पर ये काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है और लोग इसकी फोटो को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।
657×222×700 माइक्रोमीटर वाला यह बैग नमक के एक दाने से भी छोटा है। इस बैग में लुई वितॉ का मोनोग्राम लगा हुआ है और अगले हफ्ते फ्रांस की राजधानी पेरिस में फैशन वीक के दौरान इसकी नीलामी होगी।