1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर बड़ा अटैक, बोले-आज दुनिया में दिल्ली को जाना जाता है Gangster Capital के नाम से

अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर बड़ा अटैक, बोले-आज दुनिया में दिल्ली को जाना जाता है Gangster Capital के नाम से

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को विधानसभा में केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को विधानसभा में केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को गुजरात की जेल में बीजेपी का संरक्षण मिल रहा है? केजरीवाल ने गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर क्यों लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) जैसे अपराधी खुलेआम अपनी गतिविधियां जारी रख पा रहे हैं? क्या यह संभव है कि उसे सरकार की ओर से कोई समर्थन न मिल रहा हो?

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र

देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि ऐसे अपराधियों पर लगाम न कसना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government)  पर आरोप लगाया कि वह अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने में नाकाम रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता को इस मामले में जवाब चाहिए।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

दिल्ली बनी Gangster Capital,सड़कों पर खुलेआम चल रही हैं गोलियां : केजरीवाल

 

शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम गोलियां चल रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि व्यापारी, महिलाएं, बच्चे सब डरे हुए हैं। गैंगस्टर राजधानी में दहशत फैला रहे हैं और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) चुप बैठे हैं। केजरीवाल ने पूछा कि एक अपराधी जेल में बंद होकर भी इतना बेखौफ क्यों है? क्या इसके पीछे राजनीतिक संरक्षण है?

उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में बंद लॉरेंस बिश्नोई जेल से ही अपने गिरोह को संचालित कर रहा है। बिश्नोई पर आरोप है कि उसने जेल से ही कई व्यापारियों और मशहूर हस्तियों को धमकियां दी हैं।

दिल्ली गैंगस्टर्स का गढ़?

पढ़ें :- सीएम योगी ने लघु व सीमांत किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब महज छह फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन

केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली को ‘गैंगस्टर्स कैपिटल’ (Gangster Capital) कहा जा रहा है। एनसीआरबी (NCRB) के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक साल में अपहरण और हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। क्या गृह मंत्री को इस स्थिति का अंदाजा नहीं है? केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और केंद्र सरकार (Central Government) अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...