Aaj Ka Panchang : 11 जून को आषाढ़ कृष्ण पक्ष (Ashada Krishna Paksha) की उदया तिथि अष्टमी और रविवार का दिन है। अष्टमी तिथि रविवार दोपहर 12 बजकर 6 मिनट तक रहेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। 11 जून को श्री शीतलाष्टमी व्रत (Shree Shitalashtami Fast) भी किया जाएगा।
Aaj Ka Panchang : 11 जून को आषाढ़ कृष्ण पक्ष (Ashada Krishna Paksha) की उदया तिथि अष्टमी और रविवार का दिन है। अष्टमी तिथि रविवार दोपहर 12 बजकर 6 मिनट तक रहेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। 11 जून को श्री शीतलाष्टमी व्रत (Shree Shitalashtami Fast) भी किया जाएगा। 11 जून सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक प्रीति योग रहेगा, उसके बाद आयुष्मान योग (Ayushman Yoga) लग जाएगा। इसके आलावा रविवार दोपहर 2 बजकर 32 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा।
11 जून 2023 का शुभ मुहूर्त
अष्टमी तिथि- 11 जून 2023 को दोपहर 12 बजकर 6 मिनट तक रहेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी
प्रीति योग- 11 जून सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक प्रीति योग रहेगा, उसके बाद आयुष्मान योग लग जाएगा
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र- 11 जून दोपहर 2 बजकर 32 मिनट तक
11 जून 2023- श्री शीतलाष्टमी व्रत
राहुकाल का समय
दिल्ली- शाम 05:33 से शाम 07:18 तक
मुंबई- शाम 05:36 से शाम 07:15 तक
चंडीगढ़- शाम 05:39 से शाम 07:24 तक
लखनऊ- शाम 05:16 से शाम 06:59 तक
भोपाल- शाम 05:24 से शाम 07:05 तक
कोलकाता- शाम 04:39 से शाम 06:20 तक
अहमदाबाद- शाम 05:42 से शाम 07:24 तक
चेन्नई- शाम 04:57 से शाम 06:34 तक
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 5:22 AM
सूर्यास्त- शाम 7:18 PM