Asia Cup 2022 : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई में टीम की तैयारियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि हमारी टीम मुकाबले के लिए पूरी तैयार है। रोहित ने प्लेइंग इलेवन के बारे में कहा कि 11 खिलाड़ियों को चुनना आसान काम नहीं है। हम टॉस के दौरान इसका खुलासा करेंगे।
Asia Cup 2022 : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई में टीम की तैयारियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि हमारी टीम मुकाबले के लिए पूरी तैयार है। रोहित ने प्लेइंग इलेवन के बारे में कहा कि 11 खिलाड़ियों को चुनना आसान काम नहीं है। हम टॉस के दौरान इसका खुलासा करेंगे।
रोहित ने विराट कोहली को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि विराट प्रैक्टिस के दौरान अच्छी लय में दिखे। वह तरोताजा हैं। जहां तक मानसिक स्वास्थ्य की बात है तो कोरोना के समय सबको यह परेशानी हुई है। हर आदमी अपने तरीके से इससे बाहर निकल रहा है।
मैच से पहले ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को हार का डर सताने लगा है। वह अपने स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को याद करने लगे हैं। बाबर ने दुबई में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा है कि अगर शाहीन अफरीदी होते तो यह मैच अलग होता। अफरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया गया। वहीं, मोहम्मद वसीम जूनियर के चोटिल होने के बाद हसन अली को चुना गया है।