बीसीसीआई ने हाल में इन दोनों खिलाड़ियों से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या उस पल को याद किया है जब वो अपने इमोशन पर काबू नहीं रख पाए थे।
Asia Cup 2022 India-Pakistan: एशिया कप 2022 में भारत ने धमाकेदार शुरूआत की है। पाकिस्तान को भारत ने पहले मैच में पांच विकेट से पटखानी दी। हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। वहीं, इसको लेकर हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी को लेकर रविंद्र जडेजा से चर्चा की। दरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय साझेदारी खेली थी। जडेजा ने 35 रन और हार्दिक ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
बीसीसीआई ने हाल में इन दोनों खिलाड़ियों से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या उस पल को याद किया है जब वो अपने इमोशन पर काबू नहीं रख पाए थे। जडेजा से बातचीत करते हुए इन्होंने कहा कि, पूरे इनिंग में मैंने सिर्फ एक ही बार थोड़ा इमोशन में दिखाया, जब आप आउट हुए थे। दिमाग में सच बताऊं तो प्रेशर नहीं था। क्योंकि मेरे हिसाब से गेंदबाज को ज्यादा प्रेशर था। तो मैं इंतजार कर रहा था कि वह कोई गलती करे।
दरअसल, आखिरी आवेर में भारत को सात रन बनाने थे और पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद नवाज गेंदबाजी कर रहे थे। जडेजा ने पहली गेंद पर ही मैच को खत्म करने के लिए बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया मगर वह बोल्ड हो गए। उस दौरान भारतीय उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा था, मगर चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से फ्लैट छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।