एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत की है। पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया थाा। वहीं, अब दूसरे मुकाबले की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। दूसरा मैच हांगकांग से होगा। दूसरे मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की परीक्षा होगी। दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) पाकिस्तान के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हो गए।
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत की है। पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया थाा। वहीं, अब दूसरे मुकाबले की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। दूसरा मैच हांगकांग से होगा। दूसरे मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की परीक्षा होगी। दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) पाकिस्तान के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हो गए।
ऐसे में उनके पास हांगकांग के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती है। अगर केएल राहुल दूसरे मैच में भी कोई कमाल नहीं कर पाते हैं तो प्लेइंग इलेवन से उनकी छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है।
दरअसल, टीम इंडिया के पास सिर्फ एक ही बाएं हाथ का बल्लेबाज था, जिसकी कमी पाकिस्तान के खिलाफ खल रही थी। हालांकि, रविंद्र जडेजा को प्रमोट किया गया था, जिन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने का काम किया।
वहीं, अगर केएल राहुल को ड्रॉप किया जाता है तो उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया, जो नंबर 4 पर खेल सकते हैं और इस स्थिति में या तो विराट कोहली से ओपनिंग कराई जा सकती है या फिर सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत के लिए भेजा जा सकता है।