एशिया कप 2022 में भारत अपना दूसरा मुकाबाला हॉन्ग कॉन्ग से खेलेगी। भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबाला है। भारत का एशिया कप में ये दूसरा मैच है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग की टीम अपना पहला मुकाबाला खेलेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ दो वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और दोनों मैच भारत ने जीता है।
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत अपना दूसरा मुकाबाला हॉन्ग कॉन्ग से खेलेगी। भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबाला है। भारत का एशिया कप में ये दूसरा मैच है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग की टीम अपना पहला मुकाबाला खेलेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ दो वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और दोनों मैच भारत ने जीता है।
ऐसे में इस मैच के दिलचस्प होने की उम्मीद है और इससे पहले जान लीजिए कि आप इस मैच को कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे और कब मैच शुरू होगा। बता दें कि, आज यानी 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार रात 7ः30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।
टॉस के समय यूएई में साढ़े 5 बजे होंगे। इस मैच का लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चौनलों पर अलग-अलग भाषाओं में उठा सकते हैं, जबकि भारत में इस मैच का प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख पाएंगे।
पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया
बता दें कि, भारत ने अपना पहला मुकाबाला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। एशिया कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। वहीं, अब दूसरा मैच हॉन्ग कॉन्ग से होगा।