HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Asia Cup Final 2023: एशिया कप फाइनल में भारत की जीत पर रक्षामंत्री से लेकर सीएम योगी ने दी बधाई

Asia Cup Final 2023: एशिया कप फाइनल में भारत की जीत पर रक्षामंत्री से लेकर सीएम योगी ने दी बधाई

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, Asia Cup 2023 जीतने की भारतीय क्रिकेट टीम को अनंत शुभकामनाएं! यह विजय ऐतिहासिक है। आप सभी पर हमें गर्व है। जय हिंद!

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup Final 2023: एशिया कप फाइनल में भारत ने 10 विकेट से श्रीलंका को हराकर बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही देशभर में खुशी की लहर है। इस मौके पर भारतीय टीम को पूरे देशभर से बधाई मिल रही है। इसी क्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, Asia Cup 2023 जीतने की भारतीय क्रिकेट टीम को अनंत शुभकामनाएं! यह विजय ऐतिहासिक है। आप सभी पर हमें गर्व है। जय हिंद!

पढ़ें :- ‘एक देश-एक चुनाव’ का फ़ैसला सच्चे लोकतंत्र के लिए घातक साबित होगा, ये देश के संघीय ढांचे पर भी एक बड़ी चोट करेगा : अखिलेश यादव

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, एशिया कप फाइनल जीतने के लिए Team India को बधाई। श्रीलंका के ख़िलाफ़ ये शानदार जीत थी। टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया, खासकर मो. सिराज की शानदार गेंदबाजी। कुल मिलाकर एक यादगार जीत।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि, अद्भुत, अतुलनीय टीम भारत! आज भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में उत्तम व उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के विरुद्ध जीत कर इतिहास रच दिया है। शानदार खेल प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।देशवासियों को गौरवान्वित करने के लिए आभार व अभिनंदन।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, एशिया कप में इंडिया की आलीशान जीत और भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के सबसे तेज गति से 5 विकेट लेने के विश्व रिकार्ड की बराबरी करने पर हार्दिक बधाई। बड़ी जीत बड़ी टीमशिप का कमाल होती है। जीतता रहे इंडिया!

पढ़ें :- Agra News: अपनी ही जमीन पर कब्जे क लिए दर-दर की ठोकर खा रहे योगेश महाजन, शोभिक गोयल के इशारे पर अधिकारी लगा रहे झूठी रिपोर्ट

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...