Asia Cup Final: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का चौथा मैच मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, फाइनल में भारत का किस टीम से मुकाबला होगा, यह कल यानी 14 सितंबर को साफ हो जाएगा।
Asia Cup Final: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का चौथा मैच मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, फाइनल में भारत का किस टीम से मुकाबला होगा, यह कल यानी 14 सितंबर को साफ हो जाएगा।
दरअसल, टूर्नामेंट में सुपर-4 के पांचवें मुकाबले में गुरुवार यानी 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम भिड़ेगी। यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाना है और जीतने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर जाएगी। हालांकि, इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता तो इसका सीधा फायदा श्रीलंका को मिलेगा।
मैच रद्द होने पर फाइनल में पहुंचेगी श्रीलंका
पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए यह मैच करो या मरो का होने वाला है। फाइनल में वही पहुंचेगा जो मैच जीतेगा। हालांकि, बारिश ने मैच में खलल डाला और मैच नहीं हो पाता तो श्रीलंका फाइनल में होगी, क्योंकि मौजूदा पॉइंटटेबल पर नजर डालें तो पाकिस्तान और श्रीलंका के बराबर अंक है, लेकिन श्रीलंका का नेट रन रेट (-0.200 NRR) , पाकिस्तान (-1.892 NRR) से बेहतर है। इसलिए श्रीलंका पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। इस तरह से मैच रद्द होने पर दोनों टीम में एक-एक पॉइंट बांटे जाएंगे, जिसका नेट रन रेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा और श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएगी।