भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा था। हालांकि, बारिश ने इस मुकाबले में खलल डाल दी है। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था। अगर बारिश नहीं होती है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
Asia Cup IND Vs PAK: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बारिश विलेन बन गयी। बारिश के कारण आज मुकाबला नहीं हो सका। वहीं, अब रिजर्व-डे में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सोमवार दोपहर तीन बजे से फिर ये मुकाबला शुरू होगा। दरअसल, बारिश को देखते रिजर्व—डे रखा गया था।
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा था। हालांकि, बारिश ने इस मुकाबले में खलल डाल दी है। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था। अगर बारिश नहीं होती है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
On to the reserve day 🌧
India will resume their innings tomorrow as persistent rain has put a halt on proceedings 😯#AsiaCup2023 | #INDvPAK | 📝: https://t.co/01BrLxunr3 pic.twitter.com/sDwzdRGtuC
— ICC (@ICC) September 10, 2023
पढ़ें :- पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अब पाकिस्तान से धमकी, 24 दिसंबर से पहले मार देने का दावा
वहीं, भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। दोनों सलामी बल्लेबाज अर्धशतक बनाकर आउट हुए। वहीं, बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा है।
कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 के तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर भारत का स्कोर 147 रन बना लिया है। भारत की ओर से रोहित शर्मा 56 और शुबमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली 16 गेंदों में 8 रन और केएल राहुल 28 गेंदों 17 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिए हैं।