देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहा है। कोरोना संकट के कारण चुनाव आयोग ने कई तरह की पाबंदियां लगाईं थीं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही चुनाव आयोग ने प्रचार में ढील देनी शुरू कर दी है। शनिवार को चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक पदयात्रा पर लगी रोक हटा ली गई है।
Assembly Election 2022: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहा है। कोरोना संकट के कारण चुनाव आयोग ने कई तरह की पाबंदियां लगाईं थीं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही चुनाव आयोग ने प्रचार में ढील देनी शुरू कर दी है। शनिवार को चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक पदयात्रा पर लगी रोक हटा ली गई है।
साथ ही प्रचार के समय को भी दो घंटे बढ़ाया गया है। ऐसे में अब सुबह 6 से रात 10 बजे तक प्रचार हो सकता है। इसके साथ ही जगह की क्षमता के साथ ही रैलियों की भी इजाजत दी गई है। आयोग ने देश भर के साथ-साथ मतदान वाले राज्यों में कोरोना के मामलों में “काफी कमी” का हवाला देते हुए कोविड प्रतिबंध हटाए हैं।
बता दें कि, चुनाव आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते प्रत्यक्ष रैलियों, रोड शो और पदयात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। आयोग समय-समय पर महामारी की स्थिति की समीक्षा कर रहा है और कुछ छूट दे रहा है।