HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. EC पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए बना रहा प्लान, जानिए पूरा मामला

EC पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए बना रहा प्लान, जानिए पूरा मामला

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: इस साल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) होने हैं. ऐसे में भारत चुनाव आयोग (Election Commission) अब इन राज्यों के लिए अपना प्लान बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोग पांच में से 3 राज्यों में 1 और 2 जबकि अन्य राज्यों में 2-3 और 6-8 चरणों में चुनाव कराने के मूड में है.

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

कयास लगाए जा रहे हैं कि तमिनलाडु, केरल और पुडुचेरी में भारत चुनाव आयोग एक ही चरण में चुनाव कराएगा, जबकि 2-3 चरणों में असम में चुनाव कराए जा सकते हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के लिए दो विकल्पों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बंगाल में 7-8 चरण या तो 5-6 चरण में चुनाव होंगे. हालांकि, 15 फरवरी के बाद आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों और चरणों पर आखिरी मुहर लगाएगा.

बता दें कि चुनाव आयोग ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि तमिलनाडु में 24 मई, पश्चिम बंगाल में 30 मई, असम में 31 मई, पुडुचेरी में 8 जून और केरल में 1 जून 2021 को राज्य सरकारों का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...