माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग अनेक प्रकार के उपाय करते हैं। ऐसी मान्यता है जिस घर में मां लक्ष्मी की विधि - विधान से पूजा अर्चना होती है वहां मां प्रसन्न होकर वास करतीं है।
Astro tips : माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग अनेक प्रकार के उपाय करते हैं। ऐसी मान्यता है जिस घर में मां लक्ष्मी की विधि- विधान से पूजा अर्चना होती है वहां मां प्रसन्न होकर वास करतीं है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी को साफ सफाई बहुत ही प्रसन्न है वह उजाले की ओर गमन करतीं है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने लिए दीपक जलाना चाहिए। भक्तगणों में ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी जिसके उपर प्रसन्न हो जाती हैं उसे समृद्धि प्रदान करतीं है। आईये जानतें है उन उपायों के बारे में जिनके करने से मां लक्ष्मी अपना आर्शिवाद प्रदान करतीं है।
1.घर के पूजा स्थल पर गाय के घी का 7 मुह वाला दीपक जलायें।
2.प्रति शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाएं और सुगंधित अगरबत्ती लगाएं।
3.विष्णुसहस्रनाम तथा श्रीसूक्त का एक-एक पाठ नियमित करें तथा श्री लक्ष्मीजी को गुलाब या कमल पुष्प चढ़ाएं।
4.माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति पर मोगरे का इत्र अर्पित करें।
5.माता महालक्ष्मी को केवड़े का इत्र अर्पित करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।
6.मंदिर में 5 तरह के फल या गुड़ और चने का दान करने से भी धन की प्राप्ति होती है।
7.शुक्रवार को गाय को ताजी रोटी में गुड़ मिलाकर खिलाने से माता लक्ष्मी की कृपा पूरे परिवार पर जीवन भर बनी रहती है।