HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro tips: इन उपायों को कर लिया आपने तो घर में मां लक्ष्मी का होगा आगमन,धन की प्राप्ति के लिए गाय को खिलाएं गुड़ रोटी

Astro tips: इन उपायों को कर लिया आपने तो घर में मां लक्ष्मी का होगा आगमन,धन की प्राप्ति के लिए गाय को खिलाएं गुड़ रोटी

माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग अनेक प्रकार के उपाय करते हैं। ऐसी मान्यता है जिस घर में मां लक्ष्मी की विधि - विधान से पूजा अर्चना होती है वहां मां प्रसन्न होकर वास करतीं है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro tips : माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग अनेक प्रकार के उपाय करते हैं। ऐसी मान्यता है जिस घर में मां लक्ष्मी की विधि- विधान से पूजा अर्चना होती है वहां मां प्रसन्न होकर वास करतीं है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी को साफ सफाई बहुत ही प्रसन्न है वह उजाले की ओर गमन करतीं है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने लिए दीपक जलाना चाहिए। भक्तगणों में ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी जिसके उपर प्रसन्न ​हो जाती हैं उसे समृद्धि प्रदान करतीं है। आईये जानतें है उन उपायों के बारे में जिनके करने से मां लक्ष्मी अपना आर्शिवाद प्रदान करतीं है।

पढ़ें :- Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति पर करें इन सूर्य मंत्रों का जाप , बढ़ेगा आत्मविश्वास और रोग दोष समाप्त होंगे

1.घर के पूजा स्थल पर गाय के घी का 7 मुह वाला दीपक जलायें।

2.प्रति शनिवार को पीपल के वृक्ष के ‍नीचे घी का दीपक जलाएं और सुगंधित अगरबत्ती लगाएं।

3.विष्णुसहस्रनाम तथा श्रीसूक्त का एक-एक पाठ नियमित करें तथा श्री लक्ष्मीजी को गुलाब या कमल पुष्प चढ़ाएं।

4.माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति पर मोगरे का इत्र अर्पित करें।

पढ़ें :- Basant Panchami 2025 date and time : बसंत पंचमी के दिन पहनें पीले वस्त्र , देवी को चढ़ाएं पीली मिठाई और फूल

5.माता महालक्ष्मी को केवड़े का इत्र अर्पित करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।

6.मंदिर में 5 तरह के फल या गुड़ और चने का दान करने से भी धन की प्राप्ति होती है।

7.शुक्रवार को गाय को ताजी रोटी में गुड़ मिलाकर खिलाने से माता लक्ष्मी की कृपा पूरे परिवार पर जीवन भर बनी रहती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...