रोजमर्रा में हम सब कई ऐसे काम करते रहते है जिसका असर धीरे धीरे हमारी शक्तियों को क्षीण करता है। दैनिक जीवन में घरेलू कामकाज के भी कुछ आवश्यक नियम है।
Astrological Suggestions : रोजमर्रा में हम सब कई ऐसे काम करते रहते है जिसका असर धीरे धीरे हमारी शक्तियों को क्षीण करता है। दैनिक जीवन में घरेलू कामकाज के भी कुछ आवश्यक नियम है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन सब कार्यो को बहुत महत्व दिया जाता है। दैनिक व्यवहार में हम सब लेन देन करते रहते है। यह लेन देन समूह में रहने का प्रचलित नियम है। अक्सर आप सब लोगों ने बड़े बुजुर्गो को ये कहते सुना होगा कि किसी दूसरे के हाथ में मिर्च रखी, तो समझो हुई लड़ाई। दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी कई चीजें हैं जो एक दूसरे से हथेली में न तो लेनी चाहिए और न ही देनी चाहिए। आइये जानते उन चीजों के बारे में।
हथेली में न रखें लाल या हरी मिर्च
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी व्यक्ति को सीधे लाल या हरी मिर्च हाथ में नहीं देनी चाहिए। इससे उस व्यक्ति से अनबन हो सकती ।
हथेली में न रखें रुमाल
यदि आप किसी दूसरे के हाथ में रुमाल रखते हैं, तो ये आपके घर के आर्थिक जीवन पर असर डाल सकता है। इसके साथ ही, यह पति पत्नी के बीच संबंधों को खराब करने का कारण भी बनता है।
हथेली में न रखें नमक
ज्योतिष के अनुसार नमक न तो कभी किसी से लेना चाहिए और न ही किसी को देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यदि नमक किसी की हथेली पर रखा गया तो घर में दरिद्रता आ सकती है।
हथेली में न रखें रोटी
शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख है कि रोटी कभी भी किसी को हाथ से नहीं देनी चाहिए। इससे घर में कभी भी बरकत नहीं रहती है।
हथेली में न रखें सरसों
सरसों हथेली में देने से घर की लक्ष्मी दूसरे के घर चली जाती है और आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है।
हथेली में न दें पानी
अगर आप किसी व्यक्ति को पानी पिला रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें कि उसकी हथेली में पानी डालकर न पिलाएं। कर्ज उतार पाना मुश्किल होगा।