HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3.  55 साल की उम्र में BJP के इस विधायक ने की 12वीं की परीक्षा पास, कहा “मैं वकील बनकर लोगों की हक की लड़ाई लड़ना चाहता हूं”

 55 साल की उम्र में BJP के इस विधायक ने की 12वीं की परीक्षा पास, कहा “मैं वकील बनकर लोगों की हक की लड़ाई लड़ना चाहता हूं”

बरेली के बिथरी चैनपुर विधानसभा से BJP के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने  55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट यानी 12वीं क्लास सेकेंड डिवीजन से पास कर ली। पास होने की खुशी में उन्‍होंने मिठाइयां बटवाईं हैं। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बरेली के बिथरी चैनपुर विधानसभा से BJP के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने  55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट सेकेंड डिवीजन से पास कर ली। पास होने की खुशी में उन्‍होंने मिठाइयां बटवाईं हैं।

पढ़ें :- Schools Closed : गाजियाबाद के बाद नोएडा में स्कूलों की छुट्टी, भीषण गर्मी के चलते लिया फैसला

जब वह अपने से कम उम्र के छात्रों के साथ परीक्षा केंद्र पर नजर आए तो सभी हैरान रह गए थे। दूसरे छात्रों की ही तरह पप्‍पू भरतौल हाथ में लेमिनेटेड एडमिट कार्ड, राइटिंग पैड और पानी की बोतल लिए नजर आए।

पप्पू भरतौल को साल  2017 में उन्‍हें भाजपा से विधानसभा चुनाव में टिकट मिला था। उन्‍होंने बरेली के बिथरी चैनपुर पर जीत भी दर्ज की, लेकिन साल 2022 में उन्‍हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया।

गौरतलब है कि ज‍िस समय बोर्ड एग्‍जाम दिया था उसी समय पप्‍पू भरतौल ने कहा था कि वह वकालत पढ़ कर वकील बनना चाहते हैं। इस बारे में राजेश मिश्रा उर्फ पप्‍पू भरतौल ने कहा, जब विधायक था तब महसूस किया कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को न्‍याया नहीं मिलता। इसी लिए मै लोगों की मदद करना चाहता हुं।

पढ़ें :- अनुप्रिया पटेल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, कौशाम्बी में भाजपा का नहीं, प्रत्याशी का किया  विरोध : रघुराज प्रताप सिंह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...