HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. देश का सबसे बड़ा समुद्री ब्रिज बनकर तैयार, पीएम मोदी इस दिन राष्ट्र को सौंपेंगे

देश का सबसे बड़ा समुद्री ब्रिज बनकर तैयार, पीएम मोदी इस दिन राष्ट्र को सौंपेंगे

देश का सबसे लंबा बड़ा समुद्री ब्रिज बनकर तैयार हो गया हैं। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 12 जनवरी को  करेंगे। बता दें कि पहले इस ब्रिज का उद्घाटन 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिन पर होना था, लेकिन ब्रिज का काम पूरा नहीं होने की वजह से उद्घाटन टाल दिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। देश का सबसे लंबा बड़ा समुद्री ब्रिज बनकर तैयार हो गया हैं। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 12 जनवरी को  करेंगे। बता दें कि पहले इस ब्रिज का उद्घाटन 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिन पर होना था, लेकिन ब्रिज का काम पूरा नहीं होने की वजह से उद्घाटन टाल दिया गया।

पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

बता दें समुद्र से होकर गुजरने वाले इस ब्रिज का निर्माण कार्य 2018 में शुरू हुआ था, जिसे 4.5 साल में पूरा होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इसके पूरा होने में 8 महीने अधिक लगे।

किस महानगर में बना है ये ब्रिज

देश में तैयार ब्रिज की कुल लंबाई 21.8 किमी है, जिसमें से 16.5 किमी ब्रिज समुद्र में से होकर गुजरता है। इस ब्रिज का नाम मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (Mumbai Trans Harbor Link) है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  12 जनवरी 2024 को करेंगे।

कहां से कहां को जोड़ेगा ये ब्रिज?

पढ़ें :- राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि, मोदी सरकार ने जमीन चिन्हित करने को दी मंजूरी

देश का सबसे लंबा समुद्री पुल राष्ट्रीय राजमार्ग 4B पर सेवरी से शुरू होगा और शिवाजी नगर, जस्सी और चिरले में इंटरचेंज होगा। यह ब्रिज आने वाले दिनों में मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai Pune Expressway) से भी जोड़ा जाएगा। इस ब्रिज का 5.5 किमी का हिस्सा जमीन पर है। वहीं बीते कई दिनों से इस ब्रिज की टेस्टिंग चल रही है जो की सफल रही है।

मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक की खासियत

इस ब्रिज का 16.5 किमी का हिस्सा समुद्र में से होकमुंर गुजरता है और 5.5 किमी का हिस्सा जमीन पर से गुजरता है। मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक ब्रिज (Mumbai Trans Harbor Link) 6 लेन का है, जिसमें से 3 लेन आने और 3 लेन जाने के लिए होगी। इस ब्रिज पर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे. साथ ही रोजाना 70 हजार से ज्यादा वाहन इसपर से गुजर सकेंगे। इस ब्रिज की कुल लागत 17,843 करोड़ रुपये है और इसपर निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इटेंलीजेंस (Artificial Intelligence) से लैस कैमरा लगाए गए हैं,जो वाहनों की जानकारी और उन्हें कंट्रोल करने में मदद करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...