HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ateq-Ashraf Murder: मायावती ने कहा-पुलिस हिरासत में खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है

Ateq-Ashraf Murder: मायावती ने कहा-पुलिस हिरासत में खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीती देर रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पुलिस सुरक्षा के बीच अतीक और अशरफ को निशाना बनाया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ateq-Ashraf Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीती देर रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पुलिस सुरक्षा के बीच अतीक और अशरफ को निशाना बनाया। इस घटना के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए। विपक्षी पार्टियों की तरफ से लगातार सरकार को घेरा जा रहा है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव  के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस घटना पर सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि,  गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर। वैसे भी उत्तर प्रदेश में ’’कानून द्वारा कानून के राज’’ के बजाय, अब इसका इण्काउण्टर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...