1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Zurich Diamond League : नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल चूके, 4 दिन पहले बने थे वर्ल्ड चैंपियन

Zurich Diamond League : नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल चूके, 4 दिन पहले बने थे वर्ल्ड चैंपियन

स्विटजरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग (Diamond League) में वर्ल्ड और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (World and Olympic champion Neeraj Chopra) दूसरे स्थान पर रहे। शुक्रवार सुबह मेंस ज्वेलिन थ्रो इवेंट में नीरज ने 85.71 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वाल्देच 85.86 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। स्विटजरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग (Diamond League) में वर्ल्ड और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (World and Olympic champion Neeraj Chopra) दूसरे स्थान पर रहे। शुक्रवार सुबह मेंस ज्वेलिन थ्रो इवेंट में नीरज ने 85.71 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वाल्देच 85.86 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे। नीरज उनसे 15 सेंटीमीटर पीछे रह गए। नीरज ने चार दिन पहले ही हंगरी में विश्व चैंपियनशिप (World Champion)  में गोल्ड मेडल जीता था।

पढ़ें :- Neeraj Chopra Birthday Special: जुनून ने मुफलिसी को दिया मात, नीरज चोपड़ा ने किया वजन कम और जुटाया भाले के लिए पैसा, पढ़ें जेवलिन थ्रोअर का रोमांचकारी सफर

इसके साथ ही 2023 सीजन में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की जीत का सिलसिला भी समाप्त हो गया। ज्यूरिख डायमंड लीग (Zurich Diamond League)  में उतरने से पहले, भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने से पहले दोहा और लुसाने में डायमंड लीग लेग में गोल्ड मेडल जीते थे।

नीरज ने डायमंड लीग (Diamond League)में धीमी शुरुआत के बाद- जहां उन्होंने अपने पहले प्रयास में 80.79 मीटर दूर भाला फेंका और फिर अगले दो प्रयासों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ 85.71 मीटर का थ्रो किया, जिसने उन्हें दूसरा स्थान दिलाया।

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने हाल ही में हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships)  2023 में, स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। वो विश्व चैंपियनशिप (World  Championships)  में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में 88.17 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी।

पढ़ें :- Asian Games 2023 : जेवल‍िन थ्रो इवेंट में भारत ने रचा इतिहास, नीरज चोपड़ा फिर बने गोल्डन बॉय, किशोर कुमार जेना ने दिलाया सिल्वर मेडल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...