HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Atif Aslam Video: अमेरिका में आतिफ असलम ने किया कुछ ऐसा काम, फैन्स कर रहें तारीफें

Atif Aslam Video: अमेरिका में आतिफ असलम ने किया कुछ ऐसा काम, फैन्स कर रहें तारीफें

फेमस पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) कुछ दिनों से अमेरिका में हैं। वहां से आतिफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मस्जिद में माइक पर अजान पढ़ते दिखाई दिए। वही आतिफ का यह वीडियो देखकर प्रशंसक बहुत इंप्रेस हुए हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Atif Aslam Video: फेमस पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) कुछ दिनों से अमेरिका में हैं। वहां से आतिफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मस्जिद में माइक पर अजान पढ़ते दिखाई दिए। वही आतिफ का यह वीडियो देखकर प्रशंसक बहुत इंप्रेस हुए हैं।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

उनका कहना है कि आतिफ असलम ने अपनी आवाज से तो सबका दिल जीता हुआ ही था, अब मस्जिद में नमाज पढ़कर इन्होंने न जाने कितने लोगों को इंप्रेस कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब आतिफ अजान पढ़ रहे हैं तो बहुत सारे लोग वहां बैठे हुए हैं।

यह अजान का आतिफ ने ऑर्लैंडो, फ्लोरिडा स्थित एक मस्जिद में पढ़ी है। सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों लोगों का दिल आतिफ जीत चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आतिफ ने कुछ Naats, Hamd एवं कव्वाली भी गाई हुई हैं, जिन्हें लोग अक्सर ही सुनना पसंद करते हैं।

इनकी कोक-स्टूडियो की कव्वाली Tajdar-e-Haram सुपरहिट रही है। म्यूजिक लवर्स के बीच इनकी इस कव्वाली की लोकप्रियता अबतक है। जबकि इसे रिलीज हुए कितने वर्ष बीत चुके हैं। इसी के साथ आतिफ की Naat, Mustafa Jaan e Rehmat भी लोगों को बहुत पसंद है। पाकिस्तानी गायक Aima Baig ने भी आतिफ असलम का अजान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...