HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Audi Q8 e-tron launched :ऑडी Q8 ई-ट्रॉन देश में लॉन्च, एक बार चार्ज करने  पर 600 Km की ड्राइविंग रेंज

Audi Q8 e-tron launched :ऑडी Q8 ई-ट्रॉन देश में लॉन्च, एक बार चार्ज करने  पर 600 Km की ड्राइविंग रेंज

भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लगातार एंट्री से ग्राहकों को अपनी पसंद के लिए ढेरों विकल्प मिल रहे है। एक से बढ़कर एक  कारों की खूबियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Audi Q8 e-tron launched : भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लगातार एंट्री से ग्राहकों को अपनी पसंद के लिए ढेरों विकल्प मिल रहे है। एक से बढ़कर एक  कारों की खूबियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस श्रंखला में  Audi ने अपनी शानदार Q8 का e-tron (इलेक्ट्रिक) वर्जन भारत में लॉन्च किया है। जानकारी के अनुसार इसका Audi Q8 50 e-tron 1.13 करोड़ रुपये एक्स शोरूम और Audi Q8 55 Sportback e-tron 1.30 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

टोकन अमाउंट में बुकिंग
Audi Q8 e-tron एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 600 Km तक चलेगी। जानकारी के अनुसार कार 9 कलर ऑप्शन में मिलेंगे। फिलहाल इसके SUV और Sportback दो वेरिएंट ही मिलेंगे। लोग कंपनी की आधिकारिक साइट या फिर डीलरशिप पर जाकर 5 लाख रुपये टोकन अमाउंट देकर इसी बुकिंग करवा सकते हैं।

तमाम खूबियों और खासियतों से लैस यह लग्जरी कार DC फास्ट चार्जर से महज 31 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।  इसमें अट्रैक्टिव हेडलैंप और 2D लोगो दिया गया है। Audi Q8 e-tron में 20-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसके लक में चार चांद लगा देते है।इसमें ऑडी के वर्चुअल कॉकपिट प्लस के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16-स्पीकर बैंग एंड ओल्फ़सेन स्पीकर सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा भी मिलता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...