HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. औरैया : सदर बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना से मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

औरैया : सदर बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना से मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

उत्तर प्रदेश में औरैया सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर के कोरोना संक्रमित होने बाद उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह मेरठ में मृत्यु हो गई।शहर के मोहल्ला तिलकनगर निवासी भाजपा विधायक रमेश दिवाकर (57) ने पिछले दिनों दिक्कत महसूस होने पर परिवार समेत अपनी कोरोना जांच करायी थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

औरैया।  उत्तर प्रदेश में औरैया सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर के कोरोना संक्रमित होने बाद उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह मेरठ में मृत्यु हो गई।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

शहर के मोहल्ला तिलकनगर निवासी भाजपा विधायक रमेश दिवाकर (57) ने पिछले दिनों दिक्कत महसूस होने पर परिवार समेत अपनी कोरोना जांच करायी थी। 17 अप्रैल को आयी रिपोर्ट में वह, उनकी पत्नी व पुत्र कोरोना पॉजिटिव निकले थे। जिसके बाद वह पत्नी व पुत्र समेत उपचार के लिए 100 शैय्या जिला अस्पताल चिचौली में भर्ती हुए थे। जहां पर तबियत बिगड़ने पर बुधवार को विधायक की पत्नी व पुत्र को कानपुर एवं उन्हें मेडिकल कालेज मेरठ के लिए रेफर किया गया था।

मेरठ में उपचार के दौरान गुरुवार को विधायक दिवाकर की तबियत और ज्यादा बिगड़ने की खबर आयी थी और आज सुबह 07 बजे उनकी मौत हो गई। दिवाकर औरैया सदर क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए थे। वह शहर स्थित विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय में व्यायाम शिक्षक (पीटीआई) होने के साथ-साथ लम्बे समय से समाजसेवा व राजनीति में सक्रिय थे। विधायक बनने से पूर्व वह भाजपा के जिलाध्यक्ष समेत पार्टी संगठन के विभिन्न पदों पर रहे।

औरैया सदर भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर की शादी लक्ष्मी देवी से हुई थी.। इनके दो बड़ी बेटियां और दो बेटे हैं। वर्ष 1964 में इनका जन्म इटावा में हुआ था। औरैया जिला तब इटावा जनपद की तहसील हुआ करता था. वर्ष 2000 से आरएसएस से जुड़े रहे। वर्ष 2004 से सक्रिय राजनीति में आए। जिसके बाद भाजपा ने नगर मंत्री, जिला मंत्री, महामंत्री और वर्ष 2016 में जिला अध्यक्ष बनाया। वर्ष 2017 में बीजेपी ने टिकट दिया जिसके बाद वे विधायक बने।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण करता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 34379 नए प्रकरण सामने आए हैं। वहीं, इस अवधि में 195 लोगों ने दम तोड़ दिया है। कुल मौतों की संख्या 10541 तक पहुंच गई है। यूपी के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 16514 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय 2 लाख 59 हजार 810 लोग एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 706414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

पढ़ें :- परभणी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित घटना, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हम लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव : नाना पटोले

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,96,889 सैंपल की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 90 लाख 89 हजार 449 सैंपल की जांच हो चुकी है। इस समय होम आइसोलेशन में दो लाख 5 हजार लोग हैं। बाकी सरकारी, निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...