Ind vs Aus 4th T20 Live Score : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस का सिक्का एकबार फिर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में उछल है और मैथ्यू वेड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
Ind vs Aus 4th T20 Live Score : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस का सिक्का एकबार फिर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में उछल है और मैथ्यू वेड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
🚨 Toss Update 🚨
Australia win the toss and elect to bowl in Raipur.
Follow the Match ▶️ https://t.co/iGmZmBsSDt#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GD0PhQIepF
— BCCI (@BCCI) December 1, 2023
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : IIT मुंबई का डिग्रीधारक युवा योगी जीवन की डोर सुलझाने पहुंचा संगम तट,जब संन्यासी से नाम पूछा तो कहा कि ये हैं मेरे नाम, कौन सा बताऊं?
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। हालांकि, आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। कंगारू टीम की ओर से आखिरी मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। वहीं, भारत की ओर से रुतुराज गायकवाड़ का भी बल्ला जमकर बोला था। भारतीय टीम रायपुर में सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
तीसरे टी-20 मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा था। गुवाहाटी में 400 से ज्यादा रन बने थे और बाजी कंगारू टीम के हाथ लगी थी। हालांकि, आज मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में टीम इंडिया के पास सीरीज सील करने का सुनहरा मौका होगा।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: ऑस्ट्रेलिया की टीम में पांच बदलाव
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए हैं। स्टोइनिस, मैक्सवेल, इंग्लिस, रिचर्ड्सन और नाथन एलिस आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मेक्डरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड, बेन डाउरिस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तन्वीर संघा।
4thT20I. AUSTRALIA XI: J. Philippe, T. Head , B. McDermott, A. Hardie , T. David, M. Short, M. Wade (Wk/C), B. Dwarshuis, C. Green, J. Behrendorff , T. Sangha. https://t.co/iGmZmBsSDt #INDvAUS @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) December 1, 2023
टीम इंडिया प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
4thT20I. India XI: R. Gaikwad, Y. Jaiswal, S. Yadav (C), S. Iyer, J Sharma (Wk), R. Singh, A. Patel, R. Bishnoi, D. Chahar, A. Khan, M. Kumar. https://t.co/iGmZmBsSDt #INDvAUS @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) December 1, 2023
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन