HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News -Electric Vehicle EV company : कोमाकी ने एसई स्कूटर का अपग्रेड मॉडल किया लॉन्च, ये है खूबियां

Auto News -Electric Vehicle EV company : कोमाकी ने एसई स्कूटर का अपग्रेड मॉडल किया लॉन्च, ये है खूबियां

Auto News -Electric Vehicle EV company : कोमाकी ने एसई स्कूटर का अपग्रेड मॉडल किया लॉन्च, ये है खूबियां

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News -Electric Vehicle EV company : आटो मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) मांग बढ़ती जा रही है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ग्रहकों का रूझान Electric Vehicle की ओर तेजी से हो रहा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कपनियां अपने सभी मॉडल को अपग्रेड करके लॉन्च कर रही है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी कोमाकी (Komaki) ने अपने टू व्हीलर कोमाकी एसई स्कूटर रेंज (Komaki SE Scooter) को अपग्रेड करके मार्केट में फिर से लॉन्च कर दिया है। कोमाकी एसई स्कूटर रेंज में तीन मॉडल आते है। जानें इसकी डिटेल्स।

पढ़ें :- पीएम मोदी ने मॉस्को में की इलेक्ट्रिक कार की सवारी, क्लीन मोबिलिटी पर दोनों नेताओं दिया जोर

Komaki SE ECO की कीमत
कोमाकी कंपनी ने एसई ईसीओ (Komaki SE ECO) मॉडल को अपग्रेड करके लॉन्च किया है। जो करीब 70 से 90 किलोमीटर के माइलेज के साथ उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 96968 रुपये है। इसकी स्पीड लिमिट करीब 50 से 60 किलोमीटर है।

कोमाकी एसई स्पोर्ट
कोमाकी एसई स्पोर्ट (Komaki SE Sport) मॉडल 110-140 किमी की रेंज के साथ उपलब्ध कराई गई है। एसई स्पोर्ट की टॉप स्पीड लिमिट 75-80 किमी है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 129938 रुपए है।

LiFePO4 Smart बैटरी
कोमाकी कंपनी ने अपग्रेड किए गए तीनों स्कूटर में आरामदायक सीट ,कोमाकी एसई में 3000 वॉट हब मोटर, क्रूज़ कंट्रोल, एलईडी फ्रंट विंकर्स, पार्किंग असिस्ट, 50 एएमपी कंट्रोलर और रिवर्स असिस्ट, 20L का बूट स्पेस जैसी बेहतरीन सुविधाएं ग्रहकों को पेश किया जा रहा है। कोमाकी एसई के सभी तीनों अपग्रेड मॉडल में कंपनी के तरफ से एडवांस LiFePO4 Smart बैटरी की सुविधा दी गई है। बैटरी को 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

एसई डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम
कोमाकी कंपनी अपने स्कूटर में टीएफटी स्क्रीन ,साउंड सिस्टम, ऑन बोर्ड नेविगेशन, सवारी के दौरान कॉलिंग विकल्प शामिल है। कोमाकी एसई डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने अपने स्कूटर में ईसीओ मोड, स्पोर्ट मोड और टर्बो मोड की गियर मोड दी है।

पढ़ें :- Tata Ace EV : टाटा मोटर्स का Electric Mini Truck ऐस लॉन्च, इस देश के आटो  मार्केट में धूम

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...