Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या (Ayodhya) में बुधवार को एक और नया इतिहास रच दिया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह का शिलान्यास कर दिया है। इससे पहले सीएम योगी (CM Yogi) ने निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह का शिला पूजन किया। मंत्रोच्चरण के साथ आधारशिला रखी गई।
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या (Ayodhya) में बुधवार को एक और नया इतिहास रच दिया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह का शिलान्यास कर दिया है। इससे पहले सीएम योगी (CM Yogi) ने निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह का शिला पूजन किया। मंत्रोच्चरण के साथ आधारशिला रखी गई। बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के गर्भगृह (घर) के निर्माण के शुभारंभ के साथ ही मंदिर आंदोलन की सुदीर्घ यात्रा का स्वर्णिम पड़ाव भी पूरा हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अभिजीत मुहूर्त, मृगशिरा नक्षत्र व आनंद योग में गर्भगृह के लिए पहली शिला पूजन-अर्चन के बाद रखा। इस अवसर का साक्षी बनने के लिए परिसर में ट्रस्ट, संघ के पदाधिकारी, मंदिर आंदोलन से जुड़े किरदार व संत-धर्माचार्यों सहित प्रशासनिक व राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहेंगी।
श्री अयोध्या जी में श्री राम जन्मभूमि पर साकार हो रहे श्री रामलला के भव्य-दिव्य मंदिर के गर्भगृह के पावन निर्माण का शुभारंभ… https://t.co/IM4IAdC41l
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 1, 2022
अयोध्या में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा। लोग इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। राम मंदिर भारत की एकता का प्रतीक होगा।
श्री अयोध्या जी में श्री राम जन्मभूमि पर साकार हो रहे श्री रामलला के भव्य-दिव्य मंदिर के गर्भगृह के पावन निर्माण का शुभारंभ… https://t.co/IM4IAdC41l
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 1, 2022
शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया था। हमें गर्भगृहके शिला पूजन का सौभाग्य मिला है। जल्द ही भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होगा। अब राम मंदिर का निर्माण तेजी से होगा। गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियां इस काम में लगी थीं। अयोध्या में 500 साल की तड़पन जल्द दूर होगी। सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर देश का राष्ट्र मंदिर होगा।
राममंदिर न सिर्फ अलौकिक होगा बल्कि तकनीक के मामले में भी अव्वल होगा। रामलला का गर्भगृह मकराना के संगमरमर से सजेगा। 32 सीढ़ियां चढ़कर रामलला के दर्शन होंगे। रामनवमी पर सूर्य की किरणें रामलला का अभिषेक करेंगी। मंदिर निर्माण में देश की आठ नामी तकनीकी एजेंसियों की मदद ली जा रही है। वास्तु शास्त्र व स्थापत्य कला की भी अनुपम झलक मंदिर में दिखेगी।