आयुष चिकित्सालय सोनौली:एक रूपये की पर्ची 970 रूपये लेकर दी जाती है दवा
पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो सोनौली महराजगंज:उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवा को लेकर काफी गंभीर है और ₹1 की पर्ची पर मरीजों की जांच और दवा दी जाती है.ऐसे में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सोनौली में एक रूपये के पर्ची पर जांच तो किया जा रहा है.लेकिन मरीजों की जांच के बाद उनसे मनमाना रुपए लेकर आयुर्वेद की दवा अस्पताल से ही दी जा रही है. यह नजारा आज बुधवार की दोपहर करीब 12:30 देखने को मिला की डॉक्टर के कक्ष में दो महिलाएं और दो युवती बैठी हुई थी . डॉक्टर साहब सभी से जांच कम बात ज्यादा कर रहे थे. बातों का दौर इस कदर चला कि बाहर बैठे आधा दर्जन मरीज उनके घंटो बातचीत से उब गए और कुछ तो चले गए. कुछ ने डॉक्टर से अपनी जांच कराई और शिकायत की. 4 महिलाओं ने जिनसे घंटों डॉक्टर साहब बातचीत किए उनसे ₹970 नेपाली मुद्रा ले लिया. महिलाएं पैसा देकर भुनभुनाते हुए यह कहते सुना गया की ₹1 की पर्ची पर फ्री जांच होता है और फ्री में दवा भी मिलता है. पर डॉक्टर साहब ने ₹970 किस बात का ले लिया. जब न्यूज़ टीम ने अस्पताल में आए मरीजों की बात सुना तत्काल डॉक्टर से बात की और पूछा डॉक्टर साहब एक मरीज को देखने में कितना समय लगता है और किस बात का आपने पैसा लिया तब डॉक्टर साहब घबरा गए और कहने लगे किसी का इच्छा होती है वह पैसा दे देता है. लेकिन आपको बता दिए ₹1 की पर्ची से यहां पर दवा मिलती है उसके साथ आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर भी इंट्री किया जाता है.लेकिन दूसरे का मोबाइल नंबर इंट्री करके डॉक्टर साहब अन्य मरीजों को दबा देते हैं और अच्छी खासी रकम लेते हैं.
इस संबंध में डीओ जयराम ने बताया फोन सेशिकायत मिली है.जांच किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.