PM Modi Mann Ki Baat Program Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (29 दिसंबर) को 'मन की बात' कार्यक्रम के 117वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारतीय संविधान, महाकुम्भ, मलेरिया और कैंसर समेत कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "दुनिया के प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल लैंसेट के एक अध्ययन के अनुसार अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है। समय पर इलाज का मतलब है- कैंसर रोगी का इलाज 30 दिन में ही शुरू हो जाना और इसमें बड़ी भूमिका निभाई है- 'आयुष्मान भारत योजना' ने।"
PM Modi Mann Ki Baat Program Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (29 दिसंबर) को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 117वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारतीय संविधान, महाकुम्भ, मलेरिया और कैंसर समेत कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “दुनिया के प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल लैंसेट के एक अध्ययन के अनुसार अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है। समय पर इलाज का मतलब है- कैंसर रोगी का इलाज 30 दिन में ही शुरू हो जाना और इसमें बड़ी भूमिका निभाई है- ‘आयुष्मान भारत योजना’ ने।”
‘मन की बात’ कार्यक्रम के 117वें एपिसोड में पीएम मोदी की भाषण की बड़ी बातें-
“2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए guiding light है, हमारा मार्गदर्शक है।”- पीएम मोदी
“देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए constitution75.com नाम से एक खास website भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना video upload कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं। ‘मन की बात’ के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से मेरा आग्रह है, इस website पर जरूर जाकर देखें, इसका हिस्सा बनें।” – पीएम मोदी
“महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत, हजारों परम्पराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है। कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है, कोई बड़ा नहीं होता है, कोई छोटा नहीं होता है। अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।” – पीएम मोदी
“पहली बार कुंभ आयोजन में Al chatbot का प्रयोग होगा। AI chatbot के माध्यम से 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस chatbot से कोई भी text type करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है।” – पीएम मोदी
“KTB यानी कृष, तृष और बाल्टीबॉय… आपको शायद पता होगा कि ये बच्चों की पसंदीदा animation series है और इसका नाम है KTB– भारत हैं हम अब इसका दूसरा season भी आ गया है। ये तीन animation character हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं के बारे में बताते हैं जिनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती। हाल ही में इसका season-2 बड़े ही खास अंदाज में International Film Festival of India, Goa में launch हुआ।” – पीएम मोदी
“अगले साल हमारे देश में पहली बार World Audio Visual Entertainment Summit यानी WAVES summit का आयोजन होने वाला है। आप सभी ने दावोस के बारे में सुना होगा जहां दुनिया के अर्थजगत के महारथी जुटते हैं। उसी तरह WAVES summit में दुनिया भर के media और entertainment industry के दिग्गज, creative world के लोग भारत आएंगे। यह summit भारत को global content creation का hub बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” – पीएम मोदी
“दक्षिण अमेरिका का एक देश है पराग्वे। वहां रहने वाले भारतीयों की संख्या एक हजार से ज्यादा नहीं होगी। पराग्वे में एक अद्भुत प्रयास हो रहा है। वहां भारतीय दूतावास में एरीका ह्युबर free आयुर्वेद consultation देती हैं। आयुर्वेद की सलाह लेने के लिए आज उनके पास स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।” – पीएम मोदी
“मलेरिया की बीमारी चार हजार वर्षों से मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती रही है। आजादी के समय भी यह हमारी सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक थी। आज, मैं संतोष से कह सकता हूं कि देशवासियों ने मिलकर इस चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला किया है।” – पीएम मोदी
“ओडिशा का कालाहांडी कम पानी और कम संसाधनों के बावजूद सफलता की नई गाथा लिख रहा है। जहां कभी किसान पलायन करने को मजबूर थे, वहीं आज कालाहांडी का गोलामुंडा ब्लॉक एक vegetable hub बन गया है।” – पीएम मोदी